16 जून
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 16 जून वर्ष का 167 वाँ (लीप वर्ष में यह 168 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 198 दिन शेष हैं।
16 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1606- जहाँगीर के शासनकाल में गुरु अर्जुन देव को लाहौर (पाकिस्तान) में भयंकर यातना देकर मार डाला गया।
- 1858- प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई।
- 1903- फोर्ट मोटर कंपनी चालू हुई।
16 जून को जन्मे व्यक्ति
16 जून को हुए निधन
- 1606 - गुरु अर्जुन देव, सिक्खों के पाँचवें गुरु
- 1925 - देशबंधु चितरंजन दास, भारतीय स्वाधीनता सेनानी और राजनितिज्ञ
16 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख