1 अप्रॅल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 1 अप्रॅल वर्ष का 91 वाँ (लीप वर्ष में यह 92 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 274 दिन शेष हैं।

1 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

2010 - राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का ब्योरा दर्ज करने के साथ 15वीं जनगणना का काम शुरू हो गया। इसके तहत आबादी का बायोमीट्रिक डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

1 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति

1 अप्रॅल को हुए निधन

2010 - हेनरी एडवर्ड रॉबर्ट्स, पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) के युग की शुरुआत करने वाले।

1 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख