5 मई
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 5 मई वर्ष का 125 वाँ (लीप वर्ष में यह 126 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 240 दिन शेष हैं।
5 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1949 - भारत में झारखंड पार्टी की स्थापना हुई ।
- 2010- आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से नई पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट का उड़ान परीक्षण सफल रहा। इसरो द्वारा विकसित तीन टन भार वहन क्षमता वाला यह राकेट देसी रॉकेटों में अब तक का सबसे भारी रॉकेट है। इसमें एयर ब्रीथिंग तकनीक युक्त स्क्रैमजेट इंजन मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया है।
5 मई को जन्मे व्यक्ति
- 2010- जीपी बिड़ला, भारतीय उद्योगपति
5 मई को हुए निधन
5 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख