उत्तराखंड की झीलें भारत के कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित हैं जो कि भूगर्भीय शक्तियों के द्वारा भूमि के धरातल में परिवर्तन हो जाने के परिणामस्वरूप निर्मित हुई हैं। इन झीलों के जो जल स्त्रोत है वह हिमानियाँ हैं।
जिनमें से निम्नलिखित झीलों के नाम विशेष उल्लेखनीय है।