अजमेर पर्यटन
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अजमेर में कई पर्यटन स्थल है। अजमेर के करीब दरगाह शरीफ है। कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहाँ सुफी संत हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने आख़िरी बार विश्राम किया था। उनके अनुयायी में मुग़ल शासक भी थे। उनके अनुयायी का कहना है कि वह सभी धर्मो को मानते हैं। अजमेर में 13वीं शताब्दी से ही उर्स मनाया जाता है। उर्स के समय दरगाह शरीफ को सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है। उर्स को ख़्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती की पुण्य तिथि के रूप में मनाया जाता है। उर्स सितम्बर-अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है। उस समय भी अजमेर में थोडी गर्मी होती है। अजमेर में हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। जहाँ लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते है।