यम ग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख की आधार अवस्था ही है, आप इसको तैयार करने में सहायता कर सकते हैं।
  • इसकी खोज 1930 में क्लाड टामवों ने की थी।
  • अगस्त 2006 की आई॰ ए॰ यू॰ की प्राग सम्मेलन में ग्रह कहलाने के मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण यम को ग्रह की श्रेणी से अलग कर बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है।
  • यम को ग्रह की श्रेणी से निकाले जाने के कारण हैं—
  1. आकार में चन्द्रमा से छोटा होना।
  2. इसकी कक्षा का वृत्ताकार नहीं होना।
  3. वरुण की कक्षा को काटना।
  • आईएयू ने इसका नया नाम 134340 रखा है।