करंज

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 25 अक्टूबर 2017 का अवतरण (Text replacement - "khoj.bharatdiscovery.org" to "bharatkhoj.org")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
करंज
पोंगैमिया का पौधा
पोंगैमिया का पौधा
जगत पादप
संघ Magnoliophyta
वर्ग Magnoliopsida
गण Fabales
कुल Fabaceae
जाति P. pinnata
प्रजाति Pongamia
द्विपद नाम Pongamia pinnata
अन्य जानकारी करंज के वृक्ष बहुत बड़े-बड़े होते हैं, जो अधिकतर वनों में उगते हैं। इसके फूल आसमानी रंग के होते हैं और फल भी नीले-नीले झुमकेदार होते हैं। पत्तों में तीव्र दुर्गंध आती है

करंज नाम से प्राय: तीन वनस्पति जातियों का बोध होता है, जिनमें दो वृक्ष जातियाँ और तीसरी लता सदृश फैली हुई गुल्म जाति है। इन तीनों जातियों का परिचय निम्नांकित है-

नक्तमाल

प्रथम वृक्ष जाति को, जो प्राचीनों का संभवत: वास्तविक करंज है। संस्कृत वाङ्‌मय में 'नक्तमाल', 'करंजिका' तथा 'वृक्षकरंजादि' और लोक भाषाओं में 'डिढोरी', 'डहरकरंज' अथवा 'कणझी' आदि नाम दिए गए हैं। इसका वैज्ञानिक नाम 'पोंगैमिया ग्लैब्रा'[1] है, जो लेग्यूमिनोसी[2] कुल एवं पैपिलिओनेसी[3] उपकुल में समाविष्ट है। यद्यपि परिस्थिति के अनुसार इसकी ऊँचाई आदि में भिन्नता होती है, परंतु विभिन्न परिस्थितियों में उगने की इसमें अद्भुत क्षमता होती है। इसके वृक्ष अधिकतर नदी नालों के किनारे स्वत: उग आते हैं, अथवा सघन छायादार होने के कारण सड़कों के किनारे लगाए जाते हैं।[4]

इसके पत्र पक्षवत्‌ संयुक्त[5], असम पक्षवत्‌[6] और पत्रक गहरे हरे, चमकीले और प्राय: 2-5 इंच लंबे होते हैं। पुष्प देखने में मोती सदृश, गुलाबी और आसमानी छाया लिए हुए श्वेत वर्ण के होते हैं। फली कठोर एवं मोटे छिलके की, एक बीज वाली, चिपटी और टेढ़ी नोंक वाली होती है। पुष्पित होने पर इसके मोती तुल्य पुष्प रात्रि में वृक्ष के नीचे गिरकर बहुत सुंदर मालूम होते हैं। 'करंज' एवं 'नक्तमाल' संज्ञाओं की सार्थकता और काव्यों में प्रकृति वर्णन के प्रसंग में इनका उल्लेख इसी कारण होता है। आयुर्वेदीय चिकित्सा में मुख्यत: इसके बीज और बीजतैल का प्रचुर उपयोग बतलाया गया है। इनका अधिक उपयोग घ्राणशोधक, कृमिघ्न, उष्णवीर्य तथा चर्म रोगघ्न रूप में किया जाता है।

चिरबिल्ब

भिन्न जाति एवं कुल का होने पर भी चिरबिल्व नाम-रूप-गुण तीनों बातों में नक्तमाल से बहुत कुछ मिलता जुलता है। यह 'अल्मेसी'[7] कुल का 'होलोप्टीलिया इंटेग्रिफ़ोलिया'[8] नामक जाति का वृक्ष है, जिसे 'चिरबिल्व', 'करंजक' वृक्ष या 'वृद्धकरंज' तथा 'उदकीर्य' और लोकभाषाओं में 'चिलबिल', 'पापड़ी', 'कंजू' तथा 'कणझी' आदि नाम दिए गए हैं।[4]

इसके वृक्ष प्राय: बहुत ऊँचे और मोटे होते हैं और नदी नालों के सन्निकट अधिक पाए जाते हैं। छाल धूसर वर्ण की और पत्तियाँ प्राय: अखंड और लंबाग्र होती हैं। ताजी छाल और काष्ठ से तथा मसलने पर पत्तियों से तीव्र दुर्गंध आती है। जाड़ों में पत्र मोक्ष हो जाने पर नंगी शाखाओं पर सूक्ष्म हरित पुष्पों के गुच्छे निकलते हैं और ग्रीष्म में बहुत हलके, पतले चिपटे तथा सपक्ष वृत्ताकार फलों के गुच्छे बन जाते हैं, जो सूखने पर वायु द्वारा प्रसारित होते हैं। द्विखंडित पंख के बीच में एक बीज बंद रहता है, जिसे निकालकर ग्रामीण बालक चिरौंजी की भाँति खाते हैं। बीजों से तेल भी निकाला जा सकता है। प्रथम श्रेणी के करंज के सदृश इसके पत्र, बीज तथा बीजतैल चिकित्सोपयोगी माने जाते हैं, किंतु आजकल इन्हें प्रयोग में नहीं लाया जाता। शोथ, घ्राण तथा चर्म रोगो में इसका उपयोग ग्रामीण चिकित्सा में पाया जाता है।

कटकरंज

यह एक काँटेदार लता सदृश फैला हुआ गुल्म है, जिसे 'विटपकरंज', 'कंटकीरंज', 'प्रकीर्य' और लोकभाषा में 'कंजा', 'सागरगोटा' तथा 'नाटा करंज' कहते हैं। इसका एक नाम 'फ़ीवर नट'[9] भी है। आधुनिक ग्रंथकारों ने इसे ही आयुर्वेदीय साहित्य का 'पूर्ति (ती) क' एवं 'पूतिकरंज' भी लिखा है। किंतु करंज के सभी भेदों में न्यूनाधिक पूति (दुर्गंध) होने के कारण किसी वर्ग विशेष को ही पूतिकरंज कहना संगत नहीं प्रतीत होता।

कटकरंज 'लेग्यूमिनोसी' कुल एवं 'सेज़ैलपिनिआपडी' उपकुल का 'सेज़ैलपिनिया क्रिस्टा'[10] नाम का गुल्म है, जिसकी काँटेदार शाखाएँ लता के समान फैलती हैं। काँटे दृढ़ मूलक, सीधे अथवा पत्रदंड पर प्राय: टेढ़े होते हैं। पत्तियाँ द्विपक्षवत्‌[11] और पत्रक लगभग एक इंच तक बड़े होते हैं। हलके पीले पुष्पों की मंजरियाँ नक्तमाल के फलों के आकार की होती हैं, किंतु फल काँटों से ढके रहते हैं और उनमें दृढ़ कवच वाले तथा धूम्रवर्ण के प्राय: दो-दो बीज होते हैं। बीज, बीजतैल एवं पत्ती का चिकित्सा में अधिक उपयोग होता है। कटकरंज उत्तम ज्वरघ्न, कटु, पौष्टिक, शोथघ्न और कृमिघ्न द्रव्य है और सूतिकाज्वर, शीतज्वर, यकृत एवं प्लीहा के रोग तथा कुपचन में इसके पत्ते का रस, या बीजचूर्ण का उपयोग होता है। यद्यपि निघंटुओं में करंज के तीन भेद बताए गए हैं, तथापि चिकित्सा ग्रंथों में अनेक बार 'करंजद्वय' का एक साथ उपयोग बतलाया गया है। करंजद्वय से यहाँ किन-किन भेदों का ग्रहण होना चाहिए, इसका निर्णय प्रसंग तथा व्यक्तिगत गुणों के अनुसार किया जा सकता है।[4]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. Pongamia glabra
  2. Leguminosae
  3. Papilionaceae
  4. 4.0 4.1 4.2 करंज (हिन्दी) भारतखोज। अभिगमन तिथि: 30 अगस्त, 2014।
  5. पिन्नेटली कंपाउंड, Pinnately compound
  6. इंपेरी-पिन्नेट, Impari-pinnate
  7. Ulmaceae
  8. Holoptelia integrifolia
  9. Fever nut
  10. Caesalpinia crista
  11. बाइपिन्नेट, bipinnate

संबंधित लेख