अर्थ |
शास्त्र संबंधी, शास्त्र का, शास्त्र में बतलाये हुए ढंग या प्रकार का, शास्त्र से समर्थित, शास्त्रानुमोदित, शास्त्रीय ज्ञान अथवा उसके शिक्षण से संबंध रखने वाला, कोई ऐसी आज्ञा या आदेश जो किसी को नियम या विधान के अनुसार, कोई ऐसी आज्ञा या आदेश जो किसी को नियम या विधान के अनुसार आचरण या व्यवहार करने के संबंध में दिया जाय, कोई ऐसा धर्मग्रन्थ जिसमें आचार, नीति आदि के नियमों का विधान किया गया हो, जिसे लोग पवित्र तथा पूज्य मानते हों |