दाऊद बहमनी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
दाऊद बहमनी दक्षिण के बहमनी वंश का चौथा सुल्तान था। वह तृतीय सुल्तान मुजाहिदशाह बहमनी का चचेरा भाई था। दाऊद ने उसकी हत्या करायी और स्वयं 1378 ई. में गद्दी पर बैठ गया। लेकिन वह अधिक दिन तक शासन न कर सका। कुछ ही समय बाद मृत मुजाहिदशाह की दूध-बहन ने दाऊद को मरवा दिया।