24 जून

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 24 जून वर्ष का 175 वाँ (लीप वर्ष में यह 176 वाँ) दिन है। साल में अभी और 190 दिन शेष हैं।

24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
  • 2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
  • 2006 - फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
  • 2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
  • 2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।

24 जून को जन्मे व्यक्ति

24 जून को हुए निधन

24 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख