संजय सिंह (वास्तुकार)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

संजय सिंह (अंग्रेज़ी: Architect Sanjay Singh) आर्कोप एसोसियेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। वह 'भारत मंडपम' के मुख्य वास्तुकार हैं जिसका निर्माण भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन, 2023 के दौरान किया गया था। दिल्ली स्थित आर्कोप एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय सिंह भारत मंडपम प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट रहे। उनकी कंपनी ने देश के कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं, जिनमें आईआईएम, एआईआईएमएस से लेकर कई बड़ी कॉर्पोरेट बिल्डिंग शामिल हैं।

भारत मंडपम

'भारत मंडपम' के वास्तुकार संजय सिंह हैं, जो आर्कोप एसोसियेट प्राइवेट लि. के डायरेक्टर हैं। आर्कोप ने इसे सिंगापुर की एडास के साथ मिलकर तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। साल 2023 में बनकर ये तैयार हुआ। इसे बनाने में 2700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 'भारत मंडपम' की सजावट में हर राज्य के आर्टवर्क का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। समिट हॉल में लगे झूमर को चेक रिपब्लिक से मंगाया गया है। इसमें कश्मीर और भदोही (उत्तर प्रदेश) के कालीन लगाए गए हैं।

बनाई हैं देश की कई बड़ी इमारतें

संजय सिंह की कंपनी आर्कोप एसोसियेट प्राइवेट लिमिटेड ने देश की कई बड़ी इमारतें बनाई हैं। आर्कोप की भारत में उपस्थिति 1970 के दशक की शुरुआत से रही है और इसकी स्थापना 1985 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। यह फर्म शहरी डिजाइन, शहरी रिडेवलपमेंट, संरक्षण, प्लानिंग, वास्तुशिल्प प्रोग्रामिंग और प्रोजेक्ट प्लानिंग आदि के क्षेत्रों में विशेष सेवाएं भी देती है। इसमें 200 आर्किटेक्ट, योजनाकारों और शहरी डिजाइनरों सहित हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स की एक टीम शामिल है।

आर्कोप के वर्तमान निदेशक संजय सिंह के पास लगभग हर विषय में अत्याधुनिक इमारतों को डिजाइन करने का 27 सालों से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में कई आईआईएमएस जैसे काशीपुर, अमृतसर, विशाखापटनम आदि, एआईआईएमएस जैसे देवघर. बिलासपुर, नई दिल्ली आदि, भारत वंदन पार्क, हैदराबाद का सिटी पुलिस कमिश्नरेट आदि शामिल हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख