12 अगस्त

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:16, 20 फ़रवरी 2011 का अवतरण (Text replace - " मे " to " में ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 अगस्त वर्ष का 224 वाँ (लीप वर्ष में यह 225 वाँ) दिन है। साल में अभी और 141 दिन शेष हैं।

12 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2008 -
    • बृज बिहार रेलेवे क्रासिंग के निकट खड़ी कालिंदी एक्सप्रेश व पद्मावट एक्सप्रेस में हुए भिड़ंत से नई पाटी घायल हो गयी।
    • आमिर ख़ान को उनकी फ़िल्म ‘तारे ज़मीं पर’ के लिए गोलापुड़ी श्रीनिवास मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया।
  • 2009 - भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सी.रंगराजन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलहाकार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने इस पद पर अपनी नियुक्ति के उपरान्त राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

12 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

12 अगस्त को हुए निधन

12 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख