डोगरा कला संग्रहालय जम्मू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "महत्वपूर्ण" to "महत्त्वपूर्ण")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • डोगरा कला संग्रहालय जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है।
  • डोगरा कला संग्रहालय मुबारक मंडी परिसर के पिंक हॉल में स्थित है।
  • डोगरा कला संग्रहालय में विभिन्न शैलियों की ख़ूबसूरत चित्रकारी (पेंटिंग) मौजूद है।
  • मुग़ल शासक शाहजहाँ के समय का, सोने की परत चढ़ा धनुष व तीर और बड़ी संख्या में बढ़ई के औजार संग्रहालय का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
  • इसके अलावा संग्रहालय में शाहजहाँ और सिकंदर द्वारा फ़ारसी में लिखी मनुलिपि आज भी मौजूद है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख