हिन्दी समय वेबसाइट
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
हिंदी समय डॉट कॉम हिंदी साहित्य के प्रबुद्ध पाठकों, छात्रों और शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है।
विषय और उद्देश्य
- उपन्यास जैसे- गबन, गोदान, निर्मला (प्रेमचन्द), गोरा (रवीन्द्रनाथ टैगोर), पथ के दावेदार (शरत चंद्र चट्टोपाध्याय), न आनेवाला कल (मोहन राकेश), शहर में कर्फ्यू (विभूति नारायण राय) आदि।
- कहानी जैसे- अनाथ (रवीन्द्रनाथ टैगोर), नमक का दारोगा (प्रेमचन्द), अनुपमा का प्रेम (शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय), आकाशदीप (जयशंकर प्रसाद) आदि।
- कविता जैसे- कबीर ग्रंथावली, कामायनी (जयशंकर प्रसाद), मधुशाला (हरिवंश राय बच्चन), कुरुक्षेत्र (रामधारी सिंह दिनकर), राम की शक्ति पूजा (निराला) आदि।
- नाटक जैसे-अंधेर नगरी (भारतेन्दु हरिश्चंद्र), संग्राम (प्रेमचन्द), अंधा युग (धर्मवीर भारती), आषाढ़ का दिन (मोहन राकेश) आदि।
- इनके अतिरिक्त इस वेबसाइट पर आलोचना, विविध, भक्तिकाल, हिन्दुस्तानी की परंपरा और अनुवाद के भी अनेकों लेख हैं।