1 {सबसे बढ़िया कोककारी कोयला प्राप्त किया जाता है?
2 सैलिबीज सागर जहाँ है, वह है?
3 कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह
4 खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है?
5 जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है, वह है?
6 बाकू जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है?
7 'मोचा' कॉफी जहाँ उगाई जाती है, वह है?
8 मणिपुर का अधिकांश धरातल है?
9 तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है?
10 छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है?
11 कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है?
12 केरल राज्य विश्वभर में निम्नलिखित में से किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
13 भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं?
14 'दक्षिण गंगोत्री' स्थित है?
15 दक्षिण अमरीका की सबसे बड़ी नदी है?
16 भारत की सिंचाई क्षमता का 47,78 प्रतिशत पूरा होता है?
17 नेवल एअर स्टेशन 'गरूड़' कहाँ पर स्थित है?
18 भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है?
19 रेलमंत्रालय ने 'विलेज ऑन व्हील्स' नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
20 रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है?
21 भील जाति कहाँ पायी जाती है?
22 भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवाँ राज्य है?