इंडियन प्रीमियर लीग 2008
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को आईपीएल 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था। 18 अप्रैल 2008 से शुरू हुए इस संस्करण का फाइनल मुकाबला 1 जून 2008 को हुआ। यह संस्करण डब्ल राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर एक टीम ने एक मैच अपने घरेलू मैदान जबकि दूसरा मैच दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेला। इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में यूसुफ पठान मैच ऑफ द मैच चुने गए जबकि राजस्थान की तरफ से खेलने वाले शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करने वाले सोहेल तनवीर इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेटों के साथ पर्पर कैप के हकदार बने। वहीं शॉन मार्श ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ओरेंज कैप अपने नाम किया। अंडर 19 खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्रीवत्स गोस्वामी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फेयर प्ले (ईमानदार से क्रिकेट खिलने) का खिताब अपने नाम किया।
|
|
|
|
|