प्रयोग:लक्ष्मी3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

राजनीति

1 भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है?

जनता
मतदान
राष्ट्रपति
संसद

2 निम्न में से किस व्यक्ति ने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला?

सरदार पटेल
कृष्ण मेनन
के. कामराज
गुलज़ारीलाल नन्दा

3 प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?

जवाहर लाल नेहरू
इन्दिरा गांधी
मोरारजी देसाई
चौधरी चरण सिंह

4 संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने वाले प्रथम मंत्री कौन थे?

सरदार पटेल
आचार्य जे. बी. कृपलानी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी
गोपालस्वामी यायंगर

5 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
लोकसभा का अध्यक्ष

6 निम्न में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
लोकसभा
राज्यसभा

7 राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?

विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
विधानसभा के सभी सदस्य
विधानमण्डल के सभी सदस्य
विधानमण्डल के निर्वाचित सदस्य

8 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है?

530
542
545
540

9 लोकसभा का विरोधी दल का पहला मान्यता प्राप्त नेता कौन है?

श्यामा प्रसाद मुखर्जी
इंदिरा गाँधी
रामसुभग सिंह
वाई. वी. चाव्हाण

10 उच्चतम न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?

राष्ट्रपति
उच्च्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

11 दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता?

संसद के सत्र के दौरान
संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक
संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
उपर्युक्त सभी

12 भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है?

वित्त आयोग
योजना आयोग
भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
भारत का महान्यायवादी

13 लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है?

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
लोकसभा के सदस्य
संसद के सदस्य

14 उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार तब सम्भालता है, जबकि राष्ट्रपति-

अनुपस्थित हो
बीमार हो
अपना कार्य करने में अक्षम हो
उपर्युक्त सभी मामलों में

15 प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी?

1519
1985
1874
2439

16 भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है?

15
18
22
24

17 राष्ट्रपति अपनी क्षमादान शक्ति का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार के दण्डों पर कर सकता है?

मृत्यु दण्ड
सैनिक अदालत द्वारा दिये गए दण्ड
दण्ड ऐसे मामलों में दिये गए हों, जो संघीय कार्यपालिका के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हों
उपर्युक्त सभी

18 आपातकाल के दौरान निम्न में से किस प्रकार के स्वाधीनता के अधिकार को समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?

सम्पत्ति का अधिकार
विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
वृत्ति, उपजीविका या कारोबार की स्वतन्त्रता
जीवन और शारीरिक स्वतन्त्रा

19 मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
गृहमंत्री
केबिनेट सचिव

20 भारतीय संविधान में निम्न में से किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है?

भारत शासन अधिनियम 1909
भारत शासन अधिनियम 1919
भारत शासन अधिनियम 1935
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21 किस राज्य में सबसे अल्प अवधि (16 दिसम्बर, 1976 से 28 दिसम्बर, 1976) के लिए राष्ट्रपति शासन लागू रहा था?

केरल
उड़ीसा
गुजरात
महाराष्ट्र

22 पंद्रहवीं लोकसभा तक सबसे युवा सांसद कौन है?

मुकुल वासनिक
एम.मल्लिकार्जुन
मेनका गांधी
असल्म शेर ख़ान

23 प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?

जी. वी. मावलंकर
एम. ए. आयगर
हुकुम सिंह
के. एस. हेगड़े

24 भारत के प्रधानमंत्री का पद?

संविधान द्वारा गठित है
परम्पराओं पर आधारित है
संसद द्वारा पारित साधारण विधेयक द्वारा गठित है
उपर्युक्त सभी असत्य

25 पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?

4 अप्रैल, 1951
27 अगस्त, 1951
20 जुलाई, 1951
23 दिसम्बर, 1951