1 भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है?
2 निम्न में से किस व्यक्ति ने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला?
3 प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
4 संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने वाले प्रथम मंत्री कौन थे?
5 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
6 निम्न में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
7 राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?
8 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है?
9 लोकसभा का विरोधी दल का पहला मान्यता प्राप्त नेता कौन है?
10 उच्चतम न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?
11 दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता?
12 भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है?
13 लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है?
14 उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार तब सम्भालता है, जबकि राष्ट्रपति-
15 प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी?
16 भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है?
17 राष्ट्रपति अपनी क्षमादान शक्ति का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार के दण्डों पर कर सकता है?
18 आपातकाल के दौरान निम्न में से किस प्रकार के स्वाधीनता के अधिकार को समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
19 मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
20 भारतीय संविधान में निम्न में से किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है?
21 किस राज्य में सबसे अल्प अवधि (16 दिसम्बर, 1976 से 28 दिसम्बर, 1976) के लिए राष्ट्रपति शासन लागू रहा था?
22 पंद्रहवीं लोकसभा तक सबसे युवा सांसद कौन है?
23 प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
24 भारत के प्रधानमंत्री का पद?
25 पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?