23 जून

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:28, 20 फ़रवरी 2011 का अवतरण (Text replace - " मे " to " में ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 23 जून वर्ष का 174 वाँ (लीप वर्ष में यह 175 वाँ) दिन है। साल में अभी और 191 दिन शेष हैं।

23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1953 - जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
  • 1980 - भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
  • 2008- प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की। टायन बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित 270 करोड़ डालर का अधिग्रहण किया।

23 जून को जन्मे व्यक्ति

23 जून को हुए निधन

  • 1980 - संजय गाँधी, इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र।

23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख