राजस्थान रॉयल्स
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
- हिस्सेदारी और कर न चुकाने को लेकर विवादों में रही फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का मालिकाना हक संयुक्त रूप से मनोज वडाले, लच्छन मुर्डोक, आदित्य चेलाराम, सुरेश चेलाराम के पास है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा के पास भी फ्रेंचाइजी के 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीम को 67 मिलियन डॉलर की रकम में ख़रीदा गया था। टीम के कोच व कप्तान शेन वार्न के नेतृत्व में रॉयल्स ने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और सबको चौंकाते हुए खिताब पर कब्जा किया। साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में कुछ गिरावट आई और टीम 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही। आईपीएल-2010 में राजस्थान रॉयल्स ने भरपूर कोशिश की लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही। रॉयल्स् ने कोच व कप्तान शेन वार्न और ऑलराउंडर श्योन वाटसन को रीटेन किया था लेकिन पहले सीजन में जीत दिलाने वाले विस्फोटक यूसुफ पठान को रीटेन नहीं किया। इस टीम का मैस्कट है शेर, जिसे मूछू सिंह कहते हैं। टीम का एन्थम है ईला अरुण द्वारा गाया गया हल्ला बोल।
- आईपीएल 4 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाङी -- शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, जोहान बोथा, राहुल द्रविड़, पॉल कॉलिंगवुड, शॉन टैट, पंकज सिंह ।
|
|
|
|
|