चेन्नई सुपर किंग्स
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
- बीसीसीआई के सचिव और इंडिया सीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, चेन्नई सुपरकिंग के घोषित तौर पर मालिक हैं। इंडिया सीमेंट लिमिटेड ने 2008 में बोर्ड को 91 मिलियन डॉलर चुकाकर 10 साल के लिए टीम के मालिकाना अधिकार ख़रीदे हैं। पूर्व कप्तान श्रीकांत टीम के ब्रांड ऐंबेसडर जबकि महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं। स्थापना के समय इस टीम का नाम चेन्नई सुपरस्टार्स रखा गया था।
- चेन्नई सुपरकिंग ने 2008 के आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाया था। मैथ्यू हेडेन, धोनी, एल्बे मोर्केल, रैना जैसे सितारों से सजी टीम ने 16 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में पंजाब किंग्स इलेवन को हराकर फाइनल में पहुंची। चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यूसुफ पठान की तूफानी पारी के आगे अंतिम गेंद पर खिताब से चूक गई। 2009 में भी चेन्नई ने बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और सेमीफाइनल की राह तय की। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स ने चेन्नई के सफर को सेमीफाइनल में ही थाम दिया। 2010 के आईपीएल में टीम ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और फज्ञइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग तीन बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली आईपीएल टीम भी बनी।
- आईपीएल-2011 की टीम - फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, एल्बी मोर्केल व मुरली जिय को रीटेन किया था अत: उसे बाकी नए खिलाडिय़ों की ख़रीददारी करनी पड़ी। इस तरह आईपीएल-4 के लिए चेन्नई टीम की तस्वीर कुछ बदल सी गई है।
- आईपीएल 4 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाङी -- महेंद्रसिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय, एल्बी मॉर्केल, आर. अश्विन, एस. बद्रीनाथ, डग बोलिंजर, माइकल हसी, रिद्धिमान साहा, ड्वैन ब्राओ, सुदीप त्यागी, स्कॉट स्टायरिस, जोगिंदर शर्मा, फ्रेंकोइस डी प्लेसिस, नुवान कुलशेखरा, बेन हिल्फेनस, सूरज रणदीव, जॉर्ज बैले ।
|
|
|
|
|