1952
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1952 का है।
जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 2009 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1874 है।
वर्ष ईसवी सन् 1952 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- ब्रिटेन के राजा जार्ज 6वें का देहांत; उनकी पुत्री एलिजाबेथ द्वितीय का राज्यारोहण।
- 18 जनवरी - मिस्र में ब्रिटेन विरोधी दंगे भड़के।
- 24 जनवरी - मुम्बई में 'पहला अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म' महोत्सव आयोजित किया गया।
- 25 जनवरी - सार के प्रशासन को लेकर फ्राँस और जर्मनी के बीच विवाद हुआ।
- 21 फ़रवरी - ढाका (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर तब गोलियां चलाईं जब वे बांग्ला को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग कर रहे थे । बाद में इस आधिकारिक दर्जा दिया गया और बांग्लादेश में इसके बाद से यह दिन भाषा आंदोलन के स्मारक के रूप में मनाया जाने लगा । यूनेस्को ने इसे बाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया ।
वर्ष ईसवी सन् 1952 में जन्मे व्यक्ति
वर्ष ईसवी सन् 1952 में हुए निधन
- 7 मार्च - परमहंस योगानन्द जी, भारतीय गुरु।
वर्ष ईसवी सन् 1952 के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख