कल्याणपुर उदयपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- कल्याणपुर मंदिर, राजस्थान, उदयपुर के दक्षिण में ७७ किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा यह मंदिर शैवपीठ के रुप में लोकप्रिय रहा है।
- वर्त्तमान में यह मंदिर अत्यंत जीर्ण अवस्था में है।
- इस मंदिर में प्राप्त अभिलेखों के आधार पर इसे ७वीं शताब्दी में निर्मित किया गया है।
- इस मंदिर की मूर्तियाँ कुछ हरापन लिए हुए काले परेवा पत्थर की बनी हुयी हैं।