बी.एम. बिडला सभागार जयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बी॰एम॰ बिडला सभागार, जयपुर
B.M.Birla Auditorium, Jaipur

स्‍टेच्‍यू सर्किल एवं शासन सचिवालय के पास 9.8 एकड भूमि पर बिडला विज्ञान एवं तकनीकी केन्‍द्र स्थित है। इस केन्‍द्र में विज्ञान संग्रहालय, कम्‍प्‍यूटर केन्‍द्र, अनुसंधान केन्‍द्र एवं पुस्‍तकालय है। बिडला तारामण्‍डल देशी विदेशी पर्यटकों के आकर्षक का मुख्‍य केन्‍द्र है। परिसर में स्थित 1350 दर्शकों के बैठने की क्षमता से युक्‍त अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का सभागार यहां की मुख्‍य पहचान बन चुका है। इस केन्‍द्र के मुख्‍य प्रवेश द्वार पर आमेर क़िले की गणेश पाल की प्रतिकृति निर्मित की गयी है।


अन्य लिंक

साँचा:जयपुर के पर्यटन स्थल