वार्ता:देवल नगर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

यह पृष्ठ देवल नगर लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है।

  • आपके बहुमूल्य सुझावों का हार्दिक स्वागत है। आपके द्वारा दिये जाने वाले सुझावों एवं जोड़े गए शब्दों की बूँदों से ही यह 'ज्ञान का हिन्दी महासागर' बन रहा है।
  • भारतकोश को आपकी प्रशंसा से अधिक आपके "भूल-सुधार सुझावों" और आपके द्वारा किए गये “सम्पादनों” की प्रतीक्षा रहती है।





सुझाव देने के लिए लॉग-इन अनिवार्य है। आपके सुझाव पर 24 घंटे में अमल किये जाने का प्रयास किया जाता है।
  • कृपया अपने संदेशों पर हस्ताक्षर करें, चार टिल्ड डालकर(~~~~)


देवल नगर उदयपुर ज़िला, राजस्थान की एक छोटी-सी रियासत थी, जिसकी नींव जाट राजा सूरजमल ने डाली थी। सूरजमल चित्तौड़ नरेश राणा रायमल का भाई था।यहा पे जो आप्ने लिखा कि देवल नगर कि नींव जाट राजा सूरजमल ने डाली थी। वो गलत है,क्योकि देवल नगर उदयपुर ज़िला मे है,जो कि चित्तौड़ नरेश के अन्त्गत आता था ओर आप्ने य्ह भि लिख है कि सूरजमल चित्तौड़ नरेश राणा रायमल का भाई था। तो आप को बत दु कि चित्तौड़ नरेश राज्पुतो कि सिसोदिया शाखा से थे...ओर सूरजमल सिसोदिया राज्पुत था,जो आप्ने लिख है वो भ्र्त्पुर का राजा था इस वके को सहि करे..........

देवल नगर की नींव

Rajsaa जी,

आप जिस वाक्यांश की प्रमाणिकता पर संदेह कर रहे हैं वो 'ऐतिहासिक स्थानावली' पुस्तक से लिया गया है जो 'राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी', जयपुर द्वारा प्रकाशित है। यदि आप सही कह रहे हैं तो कृपया तथ्यपरक जानकारी देने की कृपा करें। उत्तर देने में हुई देरी के लिए क्षमा। गोविन्द राम - वार्ता 13:17, 15 दिसम्बर 2012 (IST)