13 जनवरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 13 जनवरी वर्ष का 13 वाँ दिन है। साल मे अभी और 352 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 353 दिन)
13 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 17०9- मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में हराया।
- 1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड़ के संरक्षण के लिये ब्रिटेन से समझौता किया।
- 1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका 'जोनाकी' का प्रकाशन शुरू किया।
- 1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया।
13 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
- 1911- शमशेर बहादुर सिंह, हिंदी कवि
13 जनवरी को हुए निधन
13 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख