डीडी-1 (चैनल)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

दूरदर्शन का डीडी-1 चैनल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन, राष्‍ट्रीय, एकता, वैज्ञानिक रुचि, ज्ञान का प्रसारण, शैक्षिक कार्यक्रम, सार्वजनिक जागरूकता, जनसंख्‍या नियंत्रण के उपाय, परिवार कल्‍याण संदेश, पर्यावरण की सुरक्षा और पारिस्थितिकी संतुलन, महिला कल्‍याण उपाय, बच्‍चे और कमजोर लोगों आदि के बारे में अपने कार्यक्रमों से महत्‍वपूर्ण योगदान देता है।

सांस्‍कृतिक विरासत को बढ़ावा

यह राष्ट्रीय चैनल खेल और भारत की कला और सांस्‍कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देता है। सार्वजनिक सेवा प्रसार के अलावा मनोरंजन कार्यक्रमों, सामाजिक रूप से प्रासंगिक विभिन्‍न विषयों पर धारावाहिकों का प्रसारण यह चैनल करता है। ये प्रायोजित/कमीशंड/स्‍ववित्त कमीशंड कार्यक्रम, फिल्‍म आदि के रूप में होते हैं। राष्‍ट्रीय चैनल की सेवा स्‍थलीय माध्‍यम के अलावा सेटेलाइट में सुबह 5.30 बजे 00.00 (आधी रात) और सेटेलाइट मोड में अगली सुबह 5.30 बजे से तक उपलब्‍ध रहती है।

क्षेत्रीय भाषा उपग्रह सेवा

ग्‍यारह क्षेत्रीय भाषा उपग्रह सेवाएं इस प्रकार हैं-

  • डीडी मलयालम
  • डीडी सप्‍‍तगिरी (तेलुगु)
  • डीडी बंगाली
  • डीडी चंदन (कन्‍नड़)
  • डीडी उडिया
  • डीडी सहयाद्रि (मराठी)
  • डीडी गुजराती
  • डीडी कश्‍मीर (कश्‍मीरी)
  • डीडी पंजाबी
  • डीडी उत्तर पूर्व
  • डीडी पोधीगई (तमिल)

क्षेत्रीय भाषा उपग्रह सेवाएं और क्षेत्रीय राज्‍य नेटवर्क विकासात्‍मक समाचार, धारावाहिक, वृत्त चित्र, समाचार और ताजा मामलों के कार्यक्रमों का प्रसारण लोगों की भाषा में संसूचित करने के लिए करते हैं। सामान्‍य सूचना, सामाजिक और फिल्‍म कार्यक्रम और अन्‍य बड़ी विधाओं के कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख