तेलंगाना राष्ट्र समिति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:03, 3 जून 2014 का अवतरण ('thumb|तेलंगाना राष्ट्र समिति का ध्वज '''तेलं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
तेलंगाना राष्ट्र समिति का ध्वज

तेलंगाना राष्ट्र समिति (अंग्रेज़ी: Telangana Rashtra Samithi, संक्षेप नाम: टीआरएस) भारत के नवगठित 29वें राज्य तेलंगाना की प्रमुख पार्टी है। इसके संस्थापक के. चंद्रशेखर राव ने तेलुगू देशम पार्टी छोड़कर वर्ष 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति बनाई। नवंबर 2009 में भूख हड़ताल की। केंद्र सरकार ने तेलंगाना बनाने का आश्वासन दिया। लेकिन तेलंगाना विरोधी आंदोलन भी भड़क गया। दोनों तरफ आंदोलनों के बीच फरवरी 2014 में संसद में तेलंगाना बिल पेश हुआ। इस दौरान सीमांध्र के सांसद एल. राजगोपाल ने सांसदों पर पेपर स्प्रे किया। इसके बावजूद भाजपा ने मदद की और बिल पास हो गया।

चुनाव में प्रदर्शन

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में 63 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। पार्टी के मुखिया के. चंद्रशेखर राव नए राज्‍य तेलंगाना के पहले मुख्‍यमंत्री बने और उन्‍होंने 2 जून, 2014 को सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी राजभवन में पद की शपथ ली। जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है उनमें चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव और भतीजे टी. हरीश राव भी शामिल हैं। मोहम्मद महबूब और टी राजनाथ को राज्‍य का उप-मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। चंद्रशेखर राव से पहले ई.एस.एल. नरसिम्‍हन ने तेलंगाना के राज्‍यपाल पद की शपथ ली थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख