भारत-अमेरिका संबंध
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
विश्व शांति के लिए भारत-अमेरिका सहयोग जरूरी -ओबामा
शनिवार, 10 सितंबर, 2011
भारत-अमेरिका रणनीतिक सहयोग को 21वीं सदी के लिए महत्त्वपूर्ण और अपरिहार्य बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक संबंध हैं, जिनका उद्देश्य एशिया और दुनिया में शांति और समृद्धि क़ायम करना है। ओबामा ने शुक्रवार, 9 सितंबर, 2011 को व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान यह बात अमेरिका में भारत की नई राजदूत निरुपमा राव से कही। इस दौरान राव ने ओबामा को अपना परिचय पत्र सौंपा। बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नैसर्गिक दोस्ती है और भारत-अमेरिका भागीदारी सक्रिय एवं वृहद साबित हुई है और एशिया एवं दुनिया में शांति एवं समृद्धि के लिए है।
समाचार को विभिन्न स्रोतों पर पढ़ें
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख