मीडिया लैब एशिया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मीडिया लैब एशिया एक गैर लाभकारी कंपनी है, जिसे भारत सरकार के 'सूचना और संचार मंत्रालय' के इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। पहले इस कंपनी का उद्देश्‍य आम आदमी तक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के लाभ पहुँचाना था। इसकी शुरुआत व्‍यावहारिक गतिविधियों के क्षेत्रों से हुई थी, जिसके तहत विश्व कंप्‍यूटर[1] आम जनता के लिए[2] इंटरनेट और भविष्‍य के[3] उपकरणों से शुरूआत की गई थी। बाद में इसे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, शिक्षा, रोज़गार और नि:शक्‍तजनों के सशक्तिकरण हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकी जैसे व्‍यावहारिक क्षेत्रों में संशोधित किया गया।[4]

स्थापना

भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्‍थ इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत 'मीडिया लैब एशिया' की स्‍थापना एक गैर लाभकारी अनुसंधान एवं विकास संगठन के रूप में की थी। शुरुआती चरणों के बाद भारत सरकार ने 'मीडिया लैब एशिया' के पूर्ण प्रभुत्‍व वाले कार्यक्रम को स्‍वीकृति प्रदान की।

कार्य

'मीडिया लैब एशिया' सांदर्भिक दीर्घकालीन प्रौद्योगिकियों और सांस्‍कृतिक रूप से उपयुक्‍त पैकेजों के विकास कार्य में सहयोगपूर्ण अनुसंधान के नमूने पर काम करती है और उन प्रौद्योगिकियों को लोगों के दैनिक जीवन में शामिल करती है। 'मीडिया लैब एशिया' शैक्षिक, अनुसंधान तथा विकास संस्‍थानों, उद्यमों, गैर-सरकारी संगठनों और सरकार के इन प्रयासों में उनके साथ मिलकर काम करती है। माननीय केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की अध्‍यक्षता में एक निदेशक मंडल का और भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. आर. चिदंबरम की अध्‍यक्षता में सलाहकार मंडल का गठन करके 'मीडिया लैब एशिया' ने भारत सरकार के इस अद्वितीय प्रयास के प्रति अपना समर्थन प्रदर्शित किया है। मंडल तथा समिति के अन्‍य सदस्‍य अपने-अपने क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं।[5]

सहयोग

विकास में सहयोग देने वाले सहभागियों की सूची लंबी होती जा रही है और इससे विभिन्‍न प्रकार के विकास कार्य करने वाली राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में वृद्धि होती जा रही है। इन सहयोगी निकायों के संकाय और अनुसंधान से संबंधित कर्मचारी कार्यक्रम के प्रमुख सहभागी हैं। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ग्रामीण रोज़गार निर्माण, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, शिक्षा, नि:शक्‍तजनों का सशक्‍तिकरण तथा ग्रामों तक पहुँच अभी परीक्षण परिनियोजन के दौर से गुज़र रहे हैं तथा उन्‍हें राष्‍ट्रीय/वृहत स्‍तर के परिनियोजन के लिए तैयार किया जा रहा है।

पंजीकरण

मीडिया लैब एशिया ट्रेडमार्क का पंजीकरण निम्‍नलिखित देशों में हो चुका है-

  1. इंडोनेशिया
  2. जापान
  3. सिंगापुर
  4. चीन
  5. ताइवान
  6. दक्षिण कोरिया
  7. मलेशिया
  8. कंबोडिया

मीडिया लैब एशिया ने निम्‍नलिखित देशों में ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए आवेदन कर रखा है-

  1. फिलीपींस
  2. वियतनाम
  3. थाईलैंड


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. सस्‍ते, टिकाऊ परिकलन एवं पहुँच वाले उपकरण
  2. कम ख़र्चीले, उच्‍च बैंडविद्थ कनेक्‍टिविटी वाले)
  3. गाँवों के लिए सांदर्भिक अनुप्रयोगों
  4. मीडिया लैब एशिया (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 30 दिसम्बर, 2012।
  5. मीडिया लैब एशिया (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 30 दिसम्बर, 2012।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख