सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 उस्ता कला को बीकानेर के यही शासक भारत में लाये थे -

कर्णसिंह
दलपतसिंह
रायसिंह
लूणकरण

2 ज्वलनशील चूना पत्थर का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन किस ज़िले में होता है -

पाली
चित्तौड़
सिरोही
नागौर

3 छापरवाड़ा वृद्ध सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस ज़िले से है ?

जयपुर
उदयपुर
टोंक
झालावाड़

4 आमेर में जगतशिरोमणी मंदिर और वृन्दावन में गोविंद देव जी के मंदिर बनवाने वाले आमेर के शासक थे -

जयसिंह प्रथम
माधोसिंह प्रथम
जयसिंह द्वितीय
मानसिंह प्रथम

5 गलत युग्म है -R

स्वांगिया माता-जैसलमेर
शिलादेवी -जयपुर
नारायणी माता-अलवर
सुगाली माता-जोधपुर

6 राजस्थान द्वारा उत्पादित ऊर्जा में तापीय विद्युत के बाद दूसरा स्थान है -

पवन ऊर्जा का
परमाणु ऊर्जा का
सौर ऊर्जा का
जल विद्युत का

7 कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ बजता है -

मंजीरा
झांझ
थाली
चिमटा

8 राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित शहरों में शामिल नहीं है-

टोंक
कोटा
भीलवाड़ा
झालावाड़

9 अलाउद्दीन खिलजी ने इस स्थान का नाम अपनी जीत पर बदलकर ‘जलालाबाद’ रख दिया था -

चित्तौड़
जालोर
रणथम्भौर
सिवाना

10 इंदिरा गांधी नहर परियोजना को कुल आवंटित पानी कितने मिलियन एकड़ फीट है -

3.7
7.6
10.2
0.5

11 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगते हमारे ज़िलों में शामिल नहीं है -

बाड़मेर
बीकानेर
जैसलमेर
गंगानगर

12 कदम्बदास या कैमास, किसके प्रमुख सहायक थे ?

राणा सांगा
राणा कुम्भा
विग्रहराज चतुर्थ
पृथ्वीराज तृतीय

13 कॉल बेड मिथेन के लिए सांचोर में 2 ब्लॉक इस कम्पनी को आवंटित हुए है -

ओ.एन.जी.सी.
रिलायंस
फोकस एनर्जी
केयर्न एनर्जी

14 राज्य में धनिये का सर्वाधिक उत्पादन इस ज़िले में होता है।

कोटा
बूंदी
झालावाड़
बारां

15 राजस्थान की 2011-12 की वार्षिक योजना में ऊर्जा व सामाजिक -सामुदायिक सेवाओं के बाद किस पर सर्वाधिक खर्च प्रस्तावित है ?

परिवहन
सिंचाई
ग्रामीण विकास
उद्योग

16 भीलवाड़ा के बाद सीसा-जस्ता का दूसरा प्रमुख उत्पादक जिला है।

राजसमन्द
चित्तौड़
अजमेर
उदयपुर

17 11वीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में कुल प्रजनन दर का लक्ष्य रखा गया है।

3.9
4.3
2.1
0.5

18 कांच कशीदे को प्रोत्साहन देने के लिए किस जगह कलस्टर परियोजना शुरू की गई है ?

अकोला, चित्तौड़
धनाऊ, बाड़मेर
नायला, जयपुर
कैथून, कोटा

19 धौलपुर की झील है।

जैतसागर
तालाबशाही
सिलीसेढ्
गैपसागर

20 मध्यम एवं वृद्ध औद्योगिक इकाईयों की संख्या की दृष्टि से राज्य में उतरता क्रम सही है -

जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर
भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, जोधपुर
अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर
कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर

21 माध्यमिक शिक्षा अभियान को किस ऐजेन्सी से सहायता मिल रही है?

विश्व बैंक
ए.डी.बी.
जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ऐजेन्सी
के.एफ. डब्ल्यू.

22 बांडी-सिणधरा मध्यम सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है -

बाड़मेर
पाली
सिरोही
जालोर

23 राजस्थान के 2011-12 के बजट में बिक्री कर के बाद दूसरा महत्वपूर्ण राजस्व का स्रोत किसे बताया गया है ?

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
आयकर
निगम कर
राज्य आबकारी कर

24 राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्सरचंना कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है-

नाबार्ड
विश्व बैंक
ए.डी.बी.
फ्रांस

25 ‘विश्वास’ योजना का सम्बन्ध है -

विकलांगों से
पिछड़ी जातियों से
बच्चों से
महिलाओं से

26 उड़न गिलहरी किस अभ्यारण में पाई जाती है?

कुम्भलगढ़
सीतामाता
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
फुलवारी की नाल

27 राजस्थान में गधों का मेला कहाँ लगता है?

ब्यावर
फलोदी
लुनियावास
बहरोड़

28 निम्न में से कौनसी फसल "जायद" की है?

खरबूजा
मोठ
तारामीरा
चना

29 कृषि महाविद्यालय लालसोट किस जिले में स्थित है?

उदयपुर
जयपुर
दौसा
बीकानेर

30 मुर्रा, सूरती , जाफराबादी किसकी नस्ल है

गाय
भैंस
बकरी
घोडा