23 जून
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 23 जून वर्ष का 174 वाँ (लीप वर्ष में यह 175 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 191 दिन शेष हैं।
23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1953 - जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
- 1980 - भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
- 2008- उत्तर प्रदेश सरकार ने मकान व प्लांट की रजिस्ट्री सस्ती कर उस पर लगने वाला स्टाम्प शुल्क 8% से घटाकर 5% कर दिया।
23 जून को जन्मे व्यक्ति
23 जून को हुए निधन
- 1980 - संजय गाँधी, इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र।
23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख