17 जनवरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 17 जनवरी वर्ष का 17 वाँ दिन है। साल मे अभी और 348 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 349 दिन)
17 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 2010- भारत के सुप्रीम कोर्ट ने ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हमला किए जाने की स्थिति में आत्मरक्षा के अधिकार की प्रो-ऐक्टिव परिभाषा देते हुए कहा है कि कानून का पालन करने वाले लोगों को कायर बनकर रहने की जरूरत नहीं है। उसकी दो सदस्यीय खंडपीठ ने आत्मरक्षा के अधिकार की 10 सूत्रीय निर्देश तय करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को अपराधी नहीं बनाया जा सकेगा, भले ही उसने हमलावर को जानलेवा क्षति पहुँचायी हो।
17 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
- 1923 रांगेय राघव हिन्दी साहित्यकार
- 1917 एम जी रामचंन्द्रन - राजनेता एवं अभिनेता
- 1945 जावेद अख़्तर - पटकथा लेखक, गीतकार हिन्दी सिनेमा
17 जनवरी को हुए निधन
- 2010- ज्योति बसु, भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ
17 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख