अलाउद्दीन मसूद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 11 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "ई0" to "ई॰")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

अलाउद्दीन मसूद ग़ुलाम वंश का सातवाँ सुल्तान (1242-46 ई॰) था। वह सुल्तान रुकनुद्दीन का बेटा था, जो सुल्तान इल्तुतमिश (1211-1236 ई॰) का दूसरा बेटा और उत्तराधिकारी था। वह सुल्ताना रज़िया (1236-1240 ई॰) के गद्दी से हटाये जाने के बाद सुल्तान बना। अलाउद्दीन मसूद अयोग्य शासक था। जिसे 1246 ई॰ में अमीरों ने तख्त से उतार दिया और नासिरुद्दीन को सुल्तान बनाया।