हुगली डॉक एण्ड पोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:21, 21 जनवरी 2017 का अवतरण (''''हुगली डॉक एण्ड पोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड''' (अंग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

हुगली डॉक एण्ड पोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड (अंग्रेज़ी: Hooghly Dock & Port Engineers Limited अथवा HDPEL) कोलकाता के हुगली में स्थित है। इसने 1984 में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्‍ठान का रूप धारण किया था। इस कंपनी की दो इकाइयां पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में साल्किया तथा नज़ीरगंज में हैं।

  • एचडीपीईएल की जहाज़ निर्माण की स्‍थापित वार्षिक क्षमता प्रतिवर्ष 1,100 टन है। लगभग 125 जहाज़ों की मरम्‍मत यहां की जाती है।
  • यहां शुष्‍क गोदी के अलावा एक जेट्टी व छ: शिपवेज भी हैं।
  • यात्री जहाज़ के अलावा यहाँ अन्‍य जहाज़, जैसे- ड्रेजर पोत, जहाज़ खींचने वाली नौकाएं, तैरने वाली शुष्‍क गोदी, मछली पकड़ने वाली नौकाएं, समुद्री प्‍लेटफार्मों, सप्‍लाई व राहत पहुंचाने वाले जहाज़, बहुउद्देशीय गोदी पोत, प्रकाश स्‍तंभ के निविधा पोत, बाजमूरिंग लांचर आदि के निर्माण और विभिन्‍न किस्‍म के जहाज़ों की मरम्‍मत भी की जाती है।
  • वर्तमान में एचडीपीईएल के पास जहाज़ निर्माण के 201.00 करोड़ रुपए तथा जहाज़ मरम्‍मत के लिए 2.60 करोड़ रुपए के आर्डर हैं।
  • जहाज़ निर्माण के आर्डरों में शामिल हैं- एक हाइड्रोलिक सरफेस ड्रेजर, दो सेल्‍फ लोडिंग कार्गों पोत, एक फ्लोटिंग ड्राई के अतिरिक्‍त आईडब्‍ल्‍यूएआई के लिए छ: वर्कबोट। एचडीपीईएल को भारतीय नौसेना से दो और नावों के निर्माण विकल्‍प के साथ चार 1000 टी ईंधन नावों के निर्माण का आर्डर प्राप्‍त हुआ था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख