आगाख़ान महल पुणे

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • आगाख़ान महल महाराष्ट्र के पुणे शहर मे स्थित है।
  • आगाख़ान महल का निर्माण 1892 में इमाम सुल्तान मोहम्मद शाह आगाख़ान ने 111 में किया था। 1969 में आगाख़ान ने यह महल भारत सरकार को सौंप दिया।
  • आगाख़ान महल नगर रोड पर स्थित है।
  • आगाख़ान महल ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
  • 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के समय में गाँधीजी, उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी और गाँधीजी के सचिव महादेवभाई देसाई इस महल में ही रहे थे।
  • मौला नदी के समीप स्थित, इस महल में गाँधीजी और उनके जीवन पर आधारित यादों का स्मारक भी है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख