कुम्‍हरार पटना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 10 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "{{लेख प्रगति" to "{{प्रचार}} {{लेख प्रगति")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • कुम्‍हरार बिहार के पटना शहर मे स्थित है।
  • ऐतिहासिक पर्यटन के दृष्टिकोण से यह स्‍थान काफ़ी महत्‍वपूर्ण है।
  • पटना जंक्शन से 6 किलोमीटर पूर्व कंकरबाग़ रोड पर स्थित है।
  • पटना स्थित कुम्‍हरार मौर्य कालीन राजवंश के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों में से एक है।
  • 600 ईसापूर्व से 600 ईस्वी के बीच बने भवनों की चार स्तरों में खुदाई हुई है।
  • मगध के महान शासकों द्वारा शुरु में बनवाए गए लकड़ी के महल अब मौजूद नहीं है लेकिन बाद में पत्थर से बने 80 स्तंभों का महल के कुछ अंश देखनेलायक हैं।
  • कुम्‍हरार की खुदाई के उपरांत मौर्य काल के 80 स्‍तंभ युक्‍त एक विशाल हॉल के होने का साक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख