अरुण देवता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Govind (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:21, 4 अप्रैल 2010 का अवतरण
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पन्ना बनने की प्रक्रिया में है। आप इसको तैयार करने में सहायता कर सकते हैं।

अरुण / Arun

  • अरुण को सूर्य का सारथि माना जाता है।
  • यह विनता का पुत्र और गरुड़ का ज्येष्ठ भ्राता है ।
  • पौराणिक कल्पना के अनुसार यह पंगु अर्थात पाँवरहित है ।
  • प्राय: सूर्य मंदिरों के सामने अरुण-स्तम्भ स्थापित किया जाता है ।
  • इसका भौतिक आधार है सूर्योदय के पूर्व अरुणिमा (लाली) । इसी के रूपक का नाम अरुण है।