27 मई

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:31, 20 फ़रवरी 2011 का अवतरण (Text replace - " मे " to " में ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 27 मई वर्ष का 147 वाँ (लीप वर्ष में यह 148 वाँ) दिन है। साल में अभी और 218 दिन शेष हैं।

27 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2008- केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया।
  • 2010- भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पृथ्वी 2 मिसाइल धरती से धरती पर मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 350 किमी है। जबकि धनुष पृथ्वी मिसाइल का नौसेना संस्करण है।
    • भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया।

27 मई को जन्मे व्यक्ति

27 मई को हुए निधन

27 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख