प्रयोग:गोविन्द

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
राष्ट्रपतियों की सूची एवं कार्यकाल
क्रमांक नाम कार्यकाल चित्र
(1) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962 राजेन्द्र प्रसाद
(2) डॉ. राधाकृष्णन 13 मई, 1962 से 13 मई, 1967 सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(3) डॉ. ज़ाकिर हुसैन 15 मई, 1967 से 3 मई, 1969 (कार्यकाल में ही मृत्यु) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
(4) वाराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त, 1969 से 24 अगस्त, 1974 वी.वी. गिरि
(5) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त, 1974 से 11 फ़रवरी, 1977 (कार्यकाल में ही मृत्यु) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
(6) नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई, 1977 से 25 जुलाई, 1982 नीलम संजीव रेड्डी
(7) ज्ञानी ज़ैल सिंह 25 जुलाई, 1982 से 25 जुलाई, 1987 ज्ञानी ज़ैल सिंह
(8) रामस्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई, 1987 से 25 जुलाई, 1992 रामस्वामी वेंकटरमण
(9) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई, 1992 से 25 जुलाई, 1997 शंकरदयाल शर्मा
(10) के. आर. नारायणन 25 जुलाई, 1997 से 25 जुलाई, 2002 के. आर. नारायणन
(11) डॉ. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम 25 जुलाई, 2002 से 25 जुलाई, 2007 अब्दुल कलाम
(12) प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई, 2006 से निरन्तर प्रतिभा पाटिल
भारत के प्रधानमंत्री एवं कार्यकाल
क्रमांक नाम कार्यकाल चित्र
(1) जवाहर लाल नेहरू 26 फ़रवरी, 1950 से 27 मई, 1964 जवाहर लाल नेहरू
गुलजारी लाल नन्दा

(कार्यवाहक)

27 मई, 1964 से 9 जून, 1964 गुलजारी लाल नन्दा
(2) लाल बहादुर शास्त्री 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 लाल बहादुर शास्त्री
गुलजारी लाल नन्दा

(कार्यवाहक)

11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी 1966 गुलजारी लाल नन्दा
(3) श्रीमती इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 इंदिरा गांधी
(4) मोरारजी देसाई 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 मोरारजी देसाई
(5) चरण सिंह चौधरी 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 चरण सिंह चौधरी
श्रीमती इंदिरा गांधी 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 इंदिरा गांधी
(6) राजीव गांधी 31 अक्टूबर, 1984 से 1 दिसम्बर, 1989 राजीव गांधी
(7) विश्वनाथ प्रताप सिंह 1 दिसम्बर, 1989 से 10 नवम्बर, 1990 विश्वनाथ प्रताप सिंह
(8) चन्द्रशेखर सिंह 10 नवम्बर, 1990 से 21 जून, 1991 चन्द्रशेखर सिंह
(9) पी. वी. नरसिंह राव 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 पी. वी. नरसिंह राव
(10) अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 अटल बिहारी वाजपेयी
(11) एच. डी. देवगौड़ा 1 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 एच. डी. देवगौड़ा
(12) इन्द्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल, 1997 से 19 मार्च, 1998 इन्द्र कुमार गुजराल
अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 अटल बिहारी वाजपेयी
(13) डॉ. मनमोहन सिंह 22 मई, 2004 से अब तक डॉ. मनमोहन सिंह