शौकतुल्ला शाह अंसारी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
शौकतुल्ला शाह अंसारी का जन्म 16 जून 1908 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री अमजदुल्ला शाह अंसारी था।
शिक्षा
शौकतुल्ला शाह अंसारी की शिक्षा बी. एससी., एम. डी. (पेरिस) थी।
विवाह
शौकतुल्ला शाह अंसारी का विवाह जोहरा से हुआ था।
संतान
शौकतुल्ला शाह अंसारी के तीन पुत्र हैं।
चुनाव क्षेत्र
शौकतुल्ला शाह अंसारी का चुनाव क्षेत्र हैदराबाद-बीदर था।
पार्टी
शौकतुल्ला शाह अंसारी काँग्रेस पार्टी के सदस्य थे।
सदस्य
शौकतुल्ला शाह अंसारी पहली लोकसभा के सदस्य रहे।
निधन
शौकतुल्ला शाह अंसारी का निधन 26 दिसम्बर 1972 को हुआ था।