गोपी नाथ गजपति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 22 मार्च 2011 का अवतरण (Text replace - "कांग्रेस (आई)" to "काँग्रेस इं")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गोपी नाथ गजपति का जन्म 6 मार्च 1943 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री रामचन्द्र गजपति था।

शिक्षा

गोपी नाथ गजपति की शिक्षा बी.एस.टेक. और एम.आई.आई.केम.ई. थी।

विवाह

गोपी नाथ गजपति का विवाह पूर्णा देवी से हुआ था।

संतान

गोपी नाथ गजपति के एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

चुनाव क्षेत्र

गोपी नाथ गजपति का चुनाव क्षेत्र उड़ीसा-बरहामपुर था।

पार्टी

गोपी नाथ गजपति काँग्रेस इं पार्टी के सदस्य थे।

सदस्य

गोपी नाथ गजपति नौवीं और दसवीं लोकसभा के सदस्य रहे।