14 सितंबर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण (Text replace - "फिल्म" to "फ़िल्म")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 14 सितंबर वर्ष का 257 वाँ (लीप वर्ष में यह 258 वाँ) दिन है। साल में अभी और 108 दिन शेष हैं।

14 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2009 - भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता। भारत में लिएण्डर पेस व चेकगणराज्य के लुकास ड्लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यू. एस. ओपन के पुरुष युगल का ख़िताब जीता।
  • विलियं वेंटिक, भारत में पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।

14 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

14 सितंबर को हुए निधन

14 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख