आम्रपाली

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आरुष परिहार (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:38, 7 अप्रैल 2011 का अवतरण ('*आम्रपाली राजा चेतक के जमाने में वैशाली की राजनर्त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • आम्रपाली राजा चेतक के जमाने में वैशाली की राजनर्तकी थी।
  • गौतम बुद्ध के वैशाली पधारने पर आम्रपाली ने उन्हें अपने यहाँ भोजन करने के लिए आमत्रित किया था, और भगवान बुद्ध के पहुँचने पर उन्हें भोजन कराया था।
  • अपने महल और आम्रकानन को संघ के लिए दान में दिया तथा वहाँ 'विहार' का निर्माण करने का आग्रह किया। आम्रपाली देशभक्ति की परीक्षा में उस समय खरी उतरी जब अजातशत्रु ने आम्रपाली की शरण ली।
  • अजातशत्रु से प्रेम होने के बावजूद देशप्रेम की ख़ातिर अजातशत्रु के अनुग्रह को अस्वीकार कर अपने प्रेम की आहूति दे दी। परन्तु अपने देश और राजा से विश्वासघात करने से इनकार कर दिया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ