प्रयोग:फ़ौज़िया5

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सुहानी चाँदनी रातें, हमें सोने नहीं देती

[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म मुक्ती - 1977
गायक मुकेश
संगीतकार राहुलदेव बर्मन
गीतकार आनंद बक्षी
अभिनेता शशि कपूर
अभिनेत्री विद्या सिन्हा
श्रेणी शास्त्रीय गीत
राग दरबारी

सुहानी चाँदनी रातें, हमें सोने नहीं देतीं
तुम्हारे प्यार की बातें, हमें सोने नहीं देतीं
सुहानी चाँदनी रातें, हमें सोने नहीं देतीं

तुम्हारे रेशमी जुल्फ़ों में दिल के फूल खिलते थे
इन्हीं फूलों के मौसम में हम तुम भी मिलते थे
पुरानी वो मुलाकातें, हमें सोने नही देतीं
तुम्हारे प्यार की बातें, हमें सोने नहीं देतीं
सुहानी चाँदनी रातें ...

कहीं ऐसा न हो लग जाये आग दिल में पानी से
बदल ले रास्ता अपना घटाएं मेहरबानी से
कि यादों की ये बरसातें, हमें सोने नहीं देतीं
तुम्हारे प्यार की बातें, हमें सोने नहीं देतीं
सुहानी चाँदनी रातें ...