किंग्स इलेवन पंजाब

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 10 मई 2011 का अवतरण (Text replace - "खिलाफ " to "ख़िलाफ़ ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतीक चिन्ह
  • पंजाब की टीम का मालिकाना हक बॉलीबुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा, बॉम्बे डाइंग के नेस वाडिया, करन पॉल, और मोहत बर्मन के पास है। टीम को 76 मिलियन डॉलर में 10 के लिए ख़रीदा गया था। युवराज सिंह के नेतृत्व मे पंजाब की टीम ने 2008 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफज्इनल मे जगह बनाई। लेकिन टीम चेन्नई के हाथों हार गई। इस तरह तीसरे स्थान पर रही। टीम में श्रीसंत भज्जी विवाद भी सदा याद रखा जाएगा जब मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच के दौरान श्रीसंत ने मुंबई के खिलाडिय़ों को चिढ़ाया तो इस पर भज्जी ने श्रीसंत को जोरदार तमाचा जड़ दिया।
  • साल 2009 में किंग्स इलेवन का प्रदर्शन मिला जुला रहा और वह 7 जीत व 7 हार के साथ पांचवें स्थान पर रही। साल 2010 में टीम की कप्तानी संगकारा के हाथों में आई लेकिन टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई। टीम नं लगातार 6 मैच गंवाए और केवल 4 ही जीत पाई। 2010 में किंग्स इलेवन सबसे निचले पायदान पर रही थी।
  • आईपीएल 4 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाङी -- डेविड हसी, एडम गिलक्रिस्ट, दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, अभिषेक नायर, स्टुअर्ट ब्रॉड, शॉन मार्श, रेयान हैरिस, नाथन रेमिंगटन, दिमित्री मैस्करेन्हास ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख