नादिरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:28, 28 मई 2011 का अवतरण ('{{पुनरीक्षण}} {{tocright}} '''फरहत एजेकेल नादिरा'''<br /> नादिरा (जन्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

फरहत एजेकेल नादिरा
नादिरा (जन्म: 5 दिसंबर, 1932; मृत्यु: 9 फ़रवरी, 2006) भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं। हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्नी नादिरा अपने समय से कहीं आगे थीं। लाजवाब ख़ूबसूरती और शाहाना अंदाज की शख्सियत रखने के बावजूद उन्होंने उस दौर में खलनायिका बनना पसंद किया, जब नायिकाएँ इस तरह की भूमिकाएँ करने से घबराती थीं।

जीवन परिचय

जन्म

नादिरा का जन्म 5 दिसम्बर 1932 को इज़राइल में एक यहूदी परिवार में हुआ था।

फ़िल्मी सफ़र की शुरूवात

नादिरा ने अपने पांच दशक लंबे फ़िल्मी सफ़र में बहुत सी फ़िल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने नायिका, खलनायिका की भूमिका करने के साथ चरित्न भूमिकाएँ भी निभाईं। 1952 में महबूब ख़ान की आन से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरूवात की, जिसमें उन्होंने एक बिगडैल राजकुमारी की भूमिका निभाई।

प्रमुख फ़िल्में

  • आन
  • श्री 420
  • दिल अपना और प्रीत पराई
  • पाकीज़ा
  • जूली
  • सागर
  • तमन्ना

अंतिम फ़िल्म

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय अभिनीत फ़िल्म, जोश नादिरा की अंतिम फ़िल्म थी। फ़िल्म जूली के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहनायिका का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला। इस फ़िल्म में उन्होंने नायिका जूली की माँ मार्गरेट का किरदार निभाया।

मृत्यु

जीवन के अंतिम तीन वर्षो में तो नादिरा ने खुद को घर में कैद सा कर लिया और जमकर शराब पीने लगीं, जिसकी वजह से नादिरा को कई तरह की बीमारियों ने घेर लिया। नादिरा मुम्बई के ताड़देव में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 9 फ़रवरी 2006 को 74 वर्ष की उम्र में उनका मृत्यु हो गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ