शिवनेरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
शिवनेरी / Shivneri
शिवनेरी भारत के महाराष्ट्र राज्य के जुन्नर गाँव के पास स्थित एक प्राचीन क़िला है। 1627 ई0 में जुन्नर के इस गिरिदुर्ग में जो पहले अहमद नगर राज्य के अधीन था। यहाँ महाराष्ट्र-केसरी छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था। शिवाजी के पितामह मालोजी को अहमद नगर के सुल्तान ने शिवनेर तथा चाकण के दुर्ग जागीर में दिए थे। इस स्थान पर बालक शिवाजी अधिक समय तक नहीं रह सके थे और उनका पालन-पोषण पूना के निकट अपने पिता की जागीर में हुआ था।