धूल पर धूल डालना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
लक्ष्मी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:59, 23 जून 2011 का अवतरण ('{{पुनरीक्षण}} *धूल पर धूल डालना एक शिक्षाप्रद कहानी है...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
  • धूल पर धूल डालना एक शिक्षाप्रद कहानी है।
  • राँका-बाँका पति-पत्नी थे। बड़े प्रभु भक्त और विश्वासी थे। सर्वदा नि:स्पृह थे, भगवान ने एक दिन उनकी परीक्षा करने की ठानी।
  • एक दिन राँका-बाँका लकड़ी लाने जंगल को जा रहे थे। पति आगे-आगे चल रहे थे। पत्नी पीछे आ रही थी।
  • राह में किसी चीज की राँका जी को ठोकर लगी। उन्होंने देखा, सोने की मोहरों से भरी थैली खुली पड़ी है। वे उसे देखकर जल्दी-जल्दी धूल डालकर उसे ढकने लगे। इतने में बाँका जी आ पहुँची। उन्होंने पति से पूछा- 'क्या कर रहे हो ? राँका जी ने पहले तो नहीं बताया, पर विशेष आग्रह करने पर कहा- सोने की मोहरें थीं ।
  • मैंने समझा इन पर कहीं तुम्हारा मन न चल जाय। इसलिये इन्हें धूल डालकर ढक रहा था।
  • बाँका ने हँसकर कहा-' वाह धूल पर धूल डालने से क्या लाभ है ? सोने में और धूल में भेद ही क्या है, जो आप इन्हें ढक रहे हैं ।'


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख