असिक
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- असिक को आर्षिक के नाम से भी जाना जाता है।
- असिक को, महारानी गौतमीबलश्री के नासिक अभिलेख[1] में उसके पुत्र शातवाहननरेश गौतमीपुत्र के राज्य के अंतर्गत बताया गया है।
- आर्षिक का उल्लेख पतंजलि के महाभाष्य 14, 22 में भी हैं।
- यह असिक यदि महाभारत में तीर्थरूप में वर्णित आर्षिक का ही अपभ्रंश रूप है तो इसकी स्थिति के पार्श्ववर्ती प्रदेश में रही होगी।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ द्वितीय शती ई.